रांची। सीएमपीडीआई के सीएसआर निधि से प्रायोजित नि:शुल्क ‘कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम’ के 80 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की गई। बतौर मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा ने रांची स्थित सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) में आयोजित समापन-सह-प्रस्ताव पत्र वितरण समारोह में अभ्यर्थियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर झा ने कहा कि सीएमपीडीआई के एक छोटे से प्रयास से ‘कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम’ से सभी प्रशिक्षित युवाओं को देश के प्रतिष्ठित उद्यमों में नियुक्ति प्रस्ताव मिला है। इससे निश्चित रूप से इन युवाओं के जीवन में खुशहाली आएगी। सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान होगा।
ज्ञात हो कि सीएमपीडीआई द्वारा सीएसआर के तहत ’सीआईपीईटी के माध्यम से झारखंड के 80 वंचित, बेरोजगार, अर्द्ध-बेरोजगार युवकों को मशीन ऑपरेटर के छह माह के पाठ्यक्रम का ‘कौशल विकास प्रशिक्षण’ देने के लिए सीएमपीडीआई एवं सिपेट के बीच एमओए पर हस्ताक्षर किया गया था।
इस समझौते ज्ञापन के तहत सिपेट में झारखंड के 40 लाभुकों को मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक प्रोसेसिंग (एमओ-पीपी) और 40 लाभुकों को मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण दिया गया।