रांची। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण ड्राई रन सफल होने पर कांग्रेस ने सराहना की। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की ड्राई रन के सफलतम प्रयासों एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्वास्थ्य विभाग की सराहना की है। मुकम्मल तैयारियों के लिए धन्यवाद दिया है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने कहा पिछली सरकार में राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाओं का घोर अभाव था। स्वास्थ्य विभाग में अराजक वाली स्थिति विरासत में मिली थी। कोरोना की विषम आपदा ने हमें झकझोर कर रख दिया था। ऐसे हालात में स्वास्थ्य विभाग ने अपने सीमित संसाधनों और केंद्र सरकार के असहयोगात्मक रवैया के बावजूद राज्य की जनता को सुरक्षित रखने में कामयाबी हासिल की। इतना ही नहीं संपन्न राज्यों की तुलना में हमने कोरोना के कहर से अपने लोगों को सुरक्षित बचा कर रखा। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं खस्ता हालात में थे। यहां तक कि कोरोना टेस्टिंग का एक भी प्रयोगशाला हमारे पास में मौजूद नहीं थे। ऐसे में झारखंड की सरकार कोरोना के संघर्ष में सारी मूलभूत सुविधाओं को बहाल कर अपने जनता को सुरक्षित रखा। आज पूरे देश में झारखंड सबसे अच्छी स्थिति में अगर है तो इसके लिए सीधे तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हैं।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि टीकाकरण के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग की बैठक भी हुई थी। टीकाकरण की तैयारी की समीक्षा की गई थी। राज्या में लगभग 260 कोल्ड स्टोरेज बनाए जा चुके हैं। सभी जिलों में सिविल सर्जन के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा चुकी है। पहले डेढ़ लाख कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन दी जाएगी। पहले फेज में लगभग 99 लाख लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मानना है कि स्वास्थ्य विभाग अपने सभी कोरोना सुझावों के माध्यम से जिस तरह राज्य की जनता के बेहतर इलाज में अपना सर्वस्व न्योछावर किया है, उसी प्रकार कोरोनावायरस टीकाकरण में भी राज्य की जनता को इसका पूरा लाभ मिलेगा। आम जनमानस सुरक्षित होकर राज्य के विकास में भागीदार बनेगी।