नई दिल्ली। अच्छी खबर यह है कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने रविवार आईसीएसई दसवीं के नतीजे जारी कर दिए।
इस वर्ष 99.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट 99.98 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 99.97 फीसदी रहा। इस वर्ष चार स्टूडेंट्स ने टॉप किया है, इनमें यूपी के लखनऊ से एक छात्रा, एक छात्र बलरामपुर व कानपुर से 1 स्टूडेंट है।
वहीं, पुणे की हरगुन कौर मथारू ने भी 499 अंक हासिल (99.80 फीसदी) पूरे देश में टॉप किया है। सीआईएससीई आईसीएसई 10वीं फाइनल मार्क्स में दोनों सेमेस्टर का समान अवसर दिया गया। जो छात्र किसी भी सेमेस्टर में उपस्थित नहीं हुआ, उसका परिणाम घोषित नहीं किया गया है।
4 छात्रों ने किया टॉप
कनिष्क मित्तल, सिटी मोंटेसरी स्कूल, कानपुर रोड, लखनऊ 499
हरगुन कौर मथारू, सेंट मेरी स्कूल, पुणे – 499 मार्क्स
अनिका गुप्ता, शेलिंग हाउस स्कूल, कानपुर, – 499 मार्क्स
पुष्कर त्रिपाठी, जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज, बलरामपुर- 499 मार्क्स।
यहां बता दें कि आईसीएसई 10वीं परिणाम 2022 के लिए पास प्रतिशत 99. 97% दर्ज किया गया है। ICSE 10वीं की परीक्षा में कुल 2,31,063 छात्र उपस्थित हुए थे।
उनमें से, 99.97% छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक है। इस साल 99.98 फीसदी लड़कियां पास हुईं। 99.97 फीसदी लड़के भी पास हुए हैं।