ग्रामीण और पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गये पशु लदे आठ पिकअप वैन

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवरी गांव के पास शनिवार की सुबह मवेशी से भरा चार पिकअप वाहन को रोककर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसआई सुमन कुमार शर्मा दल बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों ने पशु से लदे उक्त सभी पिकअप वाहन को सुपुर्द किया। इसके बाद पुलिस ने सभी मवेशी से भरे वाहन को थाना ले आयी।

इसके बाद पुलिस छापेमारी कर मवेशी से भरे चार अन्य पिकअप वाहन को जब्त कर थाने ले आयी। कुल आठ पिकअप वाहन पर 3 दर्जन से अधिक गायें थीं। कुछ गायें अपने बछड़े के साथ अर्थात दुधारू गायें थीं। कुछ गायें गर्भवती भी थीं।

इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि सभी गाय मालिकों से गाय खरीदी की कागजात मांग की जा रही। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी गायें शनिवार को खरौंधी गाय बाजार से खरीद कर ले जाई जा रही थी।