चैंबर चुनाव : अब तक 5 उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन फॉर्म

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स की नई कार्यसमिति का चुनाव 7 अगस्त को होना है। इसके लिए 14 जुलाई से नामांकन फॉर्म का बिक्री शुरू हो गई है। अभी तक केवल 5 नामांकन फॉर्म ही बिके हैं। कम से कम 19 उम्मीदवार का चुनाव में नामांकन होना जरूरी है।

चुनाव पदाधिकारी कमल केशरी और लालमोहन प्रसाद ने कहा कि अभी तक का अनुभव यही बताता है कि व्यापारी वर्ग चैंबर के प्रति उदासीन है। चैंबर को मजबूती के साथ खड़ा करने में व्यापारियों द्वारा रुचि नहीं दिखाई जा रही है। पूरे भारत में व्यापारियों के लिये चैंबर से मजबूत कोई दूसरा संस्था नहीं है। उन्होंने व्यापारियों को आगे आने की अपील की। चैंबर को मजबूती प्रदान करने के लिए चुनाव में सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही।

नामांकन फॉर्म चैंबर पूर्व सचिव राजेश महतो, पूर्व उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा एवं दीपक सर्राफ, पूर्व वरीय उपाध्यक्ष अनुप दास और सदस्य उत्तम शर्मा ने खरीदा है।