रांची। गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग में तीन दिवसीय ‘एंकरिंग कार्यशाला’ का समापन 15 जुलाई को हुआ। आखिरी दिन के मेंटोर विवेक आर्यन और अनुजा कर्ण थे।
एंकरिंग के सेशन में विभाग के विद्यार्थियों ने पहले दिन के सेशन में दिए गए विषयों पर एंकरिंग की। इसका विश्लेषण अनुजा कर्ण और विवेक आर्यन ने किया। अनुजा ने विद्यार्थियों की एंकरिंग स्किल्स का विश्लेषण किया। विवेक ने विद्यार्थियों की स्क्रिप्टिंग, उच्चारण सहित अन्य खूबियों और कमियों पर चर्चा की।
इसके बाद विभाग द्वारा बनाए गए वीडियो मैगजीन की स्क्रीनिंग की गई। कार्यक्रम के अंत में अनुजा और विवेक ने अपना अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किया। कहा कि एंकरिंग के लिए आत्मविश्वास सबसे जरूरी है।
प्रो अनुज कुमार ने धन्यवाद किया। सेमेस्टर 4 की छात्रा किरण ने मेंटोर का स्वागत किया। कार्यशाला में प्रो महिमा गोल्डन, प्रो अनुज कुमार, प्रो संतोष कुमार एवं विभाग के सभी विद्यार्थी मौजूद थे।