रांची। मारवाड़ी युवा मंच रांची और मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा के तत्वावधान में रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में चार दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम प्रत्यारोपण शिविर लगा है। इसका उद्घाटन 15 जुलाई को मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज नि:स्वार्थ भावना से सेवा करता है। देश में आए आपदा और विपदा में मारवाड़ी समाज हमेशा खड़ा रहता। बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है।
मंच के अध्यक्ष विकाश अग्रवाल ने कहा कि संस्कृति से संस्कार और संस्कारों से ही सामाजिकता का मार्ग प्रशस्त होता है। नि:स्वार्थ भाव से किया गया कार्य ही सच्ची सामाजिकता है। जब कोई सकारात्मक कार्य करता है, तब उसका प्रभाव औरों पर भी पड़ता है। बेहतर समाज निर्माण में सामाजिक संगठन की भूमिका अहम होती है।
कृत्रिम प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ सूर्य नारायण पांडेय ने बताया कि 212 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया है। इनमें पहले दिन 90 दिव्यांगों के कृत्रिम अंगों का नाप लिया गया। निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है। पोलियो से ग्रस्त को क्लिपर दिया गया।
शिविर में दिव्यांगों के साथ आए उनके परिजन ने नि:शुल्क आंख, दात, स्वास्थ जांच कराई। ईसीजी का लाभ उठाया। जरूरत की दवा का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रवीन जैन छाबड़ा, अर्जुन सिंघानिया एवं विशाल पाडिया ने किया। मंच का संचालन कर रहे पूर्व अध्यक्ष मुकेश काबरा एवं राधा ड्रोलिया ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। धन्यवाद मारवाड़ी युवा मंच शाखा के सचिव विकास अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया, सचिव कौशल राजगढ़िया, महिला शाखा की अध्यक्ष पूजा सरवागी, सचिव श्वेता भाला, कार्यक्रम के संयोजक पवन मुरारका, सचिन मोतिका, मंडलीय उपाध्यक्ष रोहित सारडा, गौशाला के उपाध्यक्ष प्रदीप राजगढ़िया, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रतन मोर, सचिव मंजीत जाजोडिया, अशोक पुरोहित अमित शर्मा, आशीष डालमिया, सौरभ बजाज, अंकित चौधरी, तरुण अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अमित सेठी, विमल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, कविता सोमानी, मीना टाईवाला, रोहित अग्रवाल, किशन अग्रवाल, सरिता बथवाल आदि मौजूद थे।