मुंबई। अभिनेत्री उर्फी जावेद अपने फैशन और ड्रेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। इसे लेकर वह कई लोगों के निशाने पर भी आ चुकी है।
अभिनेत्री के ड्रेस को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट भी करते हैं। सोशल मीडिया पर भी उसकी खूब खिंचाई होती है।
कमेंट और अलोचना से दूर अभिनेत्री आये दिन अपने ड्रेस में नयापन ढूंढने का प्रयास करती है। कभी वह वायर की ड्रेस पहनी नजर आती है तो कभी बोरे का।
अभिनेत्री फिर नए ड्रेस में नजर आई है। इसमें वह ऊन से बने कपड़े में नजर आ ही है। इसे देखकर फैंस का कहना है कि ये तो मच्छरवाली अगरबत्ती लग रही है।