गोस्सनर कॉलेज के मास कॉम के विद्यार्थी जानेंगे अच्‍छे एंकर की खूबी

झारखंड शिक्षा
Spread the love

  • तीन दिवसीय ‘एंकरिंग कार्यशाला’ शुरू

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग में तीन दिवसीय ‘एंकरिंग कार्यशाला’ की शुरुआत 13 जुलाई से हुई। इसमें विद्यार्थियों को अच्‍छे एंकर की खूबी बताई जा रही है। कार्यशाला के मेंटोर विवेक आर्यन थे।

विभाग की प्रो महिमा गोल्डन ने मेंटोर का परिचय कराया। उन्‍होंने बताया कि विवेक आर्यन गोस्सनर कॉलेज के सत्र 2015-2018 के छात्र रह चुके हैं। टॉपर भी थे।

विवेक ने विद्यार्थियों से ‘डिजिटल एंकरिंग’ पर चर्चा की। कहा कि डिजिटल मीडिया के आ जाने से एंकरिंग के फील्ड में संभावनाएं बढ़ी है। एंकरिंग के लिए रिसर्च और स्क्रिप्ट बहुत ही महत्‍वपूर्ण हैं। एंकर को एंकरिंग के समय उच्चारण, प्रस्तुतिकरण, विषय ज्ञान, आत्मविश्वास आदि पर भी खास ध्यान देना चाहिए।

गोस्सनर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए एंकरिंग वीडियोस की स्क्रीनिंग भी की गई। मेंटोर ने एंकरिंग करने वाले विद्यार्थियों को इसे देखकर कई टिप्स भी दिए। मेंटोर की स्टोरी टेलिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंकरिंग के विडियोज भी दिखाए गए। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को फेशियल एक्सप्रेशन, बॉडी लैंग्वेज जैसे कई बातें जानने को मिली।

कार्यशाला के पहले दिन के ओपन सेशन में सवाल-जवाब का सत्र भी चला। वर्कशॉप में 100 विद्यार्थी शामिल हुए। सेमेस्टर-2 की छात्रा रुपाली दास ने मेंटोर का स्वागत किया। कार्यशाला में प्रो महिमा गोल्डन बिलुंग, प्रो अनुज कुमार, प्रो संतोष कुमार एवं विभाग के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।