जैसलमेर में शुरू हुई ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग, बाइकिंग करती नजर आई कृति सेनन

मनोरंजन
Spread the love

राजस्‍थान। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग जैसलमेर में शुरू हो गयी है। स्थानीय हनुमान चौक में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इसका अधिकांश फिल्मांकन सम रोड स्थित सितारा होटल और उसके आसपास के क्षेत्रों में होगा।

अभिनेत्री कृति मेनन मंगलवार को रेतीले धोरो के बीच बनी सड़क पर हेलमेट पहने मोटर साईकल पर बाइकिंग करती नजर आई। इसका एक वीडियो कृति ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया है। बच्चन पांडे की अधिकांश शूटिंग जैसलमेर में ही होनी है।

निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्‍म को फरहद समजी निर्देशित कर रहे हैं। बच्चन पांडे 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन समझा जाता है आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की वजह से इसे जनवरी 2021 में रिलीज करने की तैयारी थी। कोरोना के चलते फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ काफी समय से चर्चा में हैं। इसमें अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, कृति सेनन और जैकलीन फर्नाडीज भी लीड रोल में है। पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म गैंगस्टर ड्रामा बेस्ट कॉमेडी एक्शन फिल्म है। इसमें अक्षय गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे। वहीं अरशद अक्षय के राइट हैंड गुर्गे की भूमिका में नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ साल 2014 में आई तमिल फिल्म ‘विरम का रीमेक है।