नई दिल्ली। कहते हैं आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपइया। यही हालत मिडिल क्लास के लोगों की हो गयी है। महंगाई की मार से परेशान लोगों को एक और जोरदार झटका लगा है। गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी की है।
अब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए आपको 50 रुपये ज्यादा का भुगतान करना होगा। देश में आम तौर पर अब घरेलू गैस की कीमत 1053 रुपये हो जायेगी।
इस बढ़ोतरी से पहले 1003 रुपये थी। बताया जा रहा है कि नई कीमत आज से ही प्रभावी हो जायेगी।
इसके साथ ही पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। अब पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इधर, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई है।
यहां बता दें कि हाल में ही में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 198 रुपये की कमी आई थी। तब उम्मीद जताई जा रही थी कि घरेलू गैस की कीमतों में भी कमी आ सकती है, लेकिन हुआ उम्मीद के उलट।