नई दिल्ली। कोल इंडिया की झारखंड स्थित सहायक कंपनी सीसीएल के नये निदेशक तनकीकी बी साईराम होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 1 जुलाई को हुए इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है।
साईराम कोल इंडिया में ईडी के पद पर कार्यरत हैं। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह निदेशक तकनीकी का पद संभालेंगे। इंटरव्यू में आठ अफसरों ने हिस्सा लिया था।
इंटरव्यू में भाग लेने वाले अफसरों में कोल इंडिया के ईडी बी साईराम, ईसीएल के ईडी एन राय, एमसीएल के जीएम अमरनाथ पांडेय, सीसीएल के जीएम चंद्रभूषण सहाय, डब्ल्यूसीएल के जीएम आभाष चंद्र सिंह, एसईसीएल के जीएम संजय मिश्रा, एनएलसी के ईडी हेमंत कुमार और जय प्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के वीपी उमा शंकर शामिल थे।