रांची। मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर प्रेमसंस मोटर्स ने डालटनगंज के सुदना इंडस्ट्रियल एरिया में नया वर्कशॉप 26 जून को चालू किया। यह अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेश जैन, प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार और डायरेक्टर अवध पोद्दार ने किया।
इस अवसर पर सीएमडी ने कहा कि अपनी टीम और ग्राहकों के सपोर्ट से इतनी बड़ा वर्कशॉप खोलना संभव हो पाया है। ग्राहकों को अब एक्सीडेंटल क्लेम और बॉडी रिपेयर की सुविधा भी नए वर्कशॉप में मिलेगी। ग्राहकों की सेवा के लिए अत्याधुनिक विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना, आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित पूर्ण रूप से प्रोफेशनल टीम के साथ यह उपलब्ध है। यहां ग्राहकों के लिए आरामदायक वातानुकूलित कस्टमर लाउंज भी है।
पोद्दार ने यह भी बताया कि जल्द ही डालटनगंज में पुर्ननिर्मित शोरूम भी ग्राहकों की सेवा में उपलब्ध होगा। अब तक वर्कशॉप को मारुति सुजुकी द्वारा कई उत्कृष्ट अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।
प्रेमसंस मोटर्स का वर्कशॉप सालाना 80 हजार ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहा है। यह वर्कशॉप रांची में कांके रोड, नामकुम इंडस्ट्रियल एरिया, तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, बरियातू रोड में स्थित है। गुमला, गढ़वा, खूंटी, सिमडेगा, देवघर, हजारीबाग में भी उपलब्ध है।
इस मौके पर प्रेमसंस के सीजीएम सर्विस पंकज जैन, जीएम स्पेयर तुषार गोमाशे, एजीएम सर्विस रवि लाल, सेल्स मेनेजर अमर कुमार, वर्कशॉप मैनेजर दिवाकर सहाय, बॉडीशॉप मैनेजर नितेश कुमार, कस्टमर केयर मैनेजर कृष्णा, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, मनोज सिंह, आनंद शंकर, मंगल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।