उत्तर प्रदेश। तीन लोकसभा सीटों के अलावा पांच राज्यों की कुल सात विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में वोटों की गिनती भी हो रही है. उपचुनाव नतीजों का पहला रुझान भी आ गया है. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग में यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से सपा के मो. आसिम रजा आगे चल रहे हैं. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है, इसके बाद ईवीएम से मतों की गिनती होगी.
चुनाव आयोग ने सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिन सीटों की गिनती हो रही है उसमें सबसे अधिक फोकस यूपी के आजमगढ़ और रामपुर सीट पर ही है। आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव के छोड़ने के बाद उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव मैदान में हैं। उनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ हैं। ऐसे में यह लड़ाई दिलचस्प हो गई है।
वहीं, रामपुर में चुनाव जरूर आसिम रजा लड़ रहे हैं लेकिन यहां प्रतिष्ठा आजम खान की दांव पर लगी है। इसके अलावा दिल्ली का राजिंदर नगर विधान सभा सीट की गिनती हो रही है। वहीं. त्रिपुरा की टाउन बारदोवाली सीट पर भी गिनती जारी है।