मुंबई। वरुण धवन की फिल्म ‘जुगजुग जियो’ ने रिलीज के पहले ही दिन अच्छी ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर आगमन किया है। कोरोना में लॉकडाउन के चलते करीब 2 साल के बाद कल यानी 24 जून को सिनेमाघरों में वरुण धवन की फिल्म रिलीज हुई है।
वरूण धवन ने प्रभावशाली अभिनय कौशल का प्रदर्शन करते हुए फिर एक बार दर्शकों का दिल जीत लिया है। एक ही समय में एक समर्पित बेटे, आदर्श भाई और एक संघर्षित पति की भूमिका काफी सहजता से निभाते हुए वरुण यानी कुकू ने इस फिल्म में अपने बहुमुखी अभिनेता की झलक दर्शाई है।
रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.28 करोड़ की शानदार कमाई करते हुए प्रशंसकों ने वरुण की सराहना की है। राज मेहता निर्देशित इस अर्बन पारिवारिक मनोरंजन ड्रामा में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं।