नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। अय्यर को दो साल के लिए नीति आयोग का सीईओ बनाया गया है। वहीं तपन कुमार डेका को आईबी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
तपन डेका हिमाचल काडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे 30 जून से अपना कार्यभार संभालेंगे और दो साल तक इस पद पर रहेंगे। रॉ के सचिव सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है। अब वे अगले साल 30 जून तक इस पद पर रहेंगे।