आईडीबीआई ने बचत बैंक खाता खोलने के लिए लॉन्च किया VAO

बिज़नेस मुंबई
Spread the love

मुंबई। आईडीबीआई बैंक ने बचत बैंक खाता खोलने के लिए वीडियो केवाईसी अकाउंट ओपनिंग (VAO) की सुविधा लॉन्च की है। बैंक में खाता खोलने के इच्छुक नए ग्राहकों के लिए वीडियो केवाईसी अकाउंट ओपनिंग (VAO) की प्रक्रिया पूरी तरह कागजरहित और संपर्करहित है।

वीडियो केवाईसी अकाउंट ओपनिंग की सुविधा के तहत आईडीबीआई बैंक में बचत बैंक खाता खोलने के इच्छुक ग्राहक अपने घर बैठे-बैठे ही खाता खोलने की कार्रवाई पूरी कर सकेंगे। उन्हें इसके लिए बैंक शाखा में आने की आवश्यकता भी नहीं होगी। कोई फॉर्म इत्यादि भी नहीं भरना होगा। हाल ही बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश खटनहार ने सेंट्रलाइज्ड वीडियो-केवाईसी केंद्र का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर श्री खटनहार ने कहा कि VAO ग्राहकों के लिए बैंकिंग संबंधी सुविधाएं आसान बनाने की दिशा में किए जा रहे डिजिटल प्रयासों के क्रम में ही उठाया गया एक और कदम है। बैंक ने हाल ही ‘आई क्विक’ मोबाइल एप के जरिये खाता खोलने और ‘व्हाट्सएप बैंकिंग’ की सुविधा शुरू की है। वीडियो केवाईसी अकाउंट ओपनिंग की सुविधा भी इसी सिलसिले को आगे बढ़ाती है। बैंक इसी तरह की और अधिक डिजिटल सुविधाएं शुरू करने का प्रयास कर रहा है, ताकि ग्राहकों को आसानी हो सके।