बागी विधायकों को उद्धव ठाकरे का अल्टीमेटम

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बीच अब शिवसेना चीफ और सीएम उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। ठाकरे की तरफ से बागी विधायकों को 24 घंटे का वक्त दिया गया है। बताया गया है कि उद्धव ठाकरे ने अपने करीबी वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत में साफ तौर पर कहा था कि बागी विधायकों के पास 24 घंटे का वक्त है अगर वह वापस आते हैं तो ठीक वरना उनसे किसी तरह की कोई बात नहीं होगी।

कल हुई वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत में उद्धव ठाकरे ने ये साफ किया कि अगर तय समय में बागी वापस नहीं आते हैं तो इसके बाद ये लड़ाई आर-पार की होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम हार मानने वाले नहीं हैं। उन्होंने सभी शाखा प्रमुखों को अपने-अपने इलाके में बैठक करने को कहा है। इससे पहले उद्धव ठाकरे ये साफ कर चुके हैं कि अगर पार्टी नेता चाहें तो वो इस्तीफा दे सकते हैं और पार्टी का पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए नेताओं को उनके सामने आकर ये बात कहनी होगी।

बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के तमाम विधायक जा रहे हैं। सभी बागी गुवाहाटी में एक होटल में मौजूद हैं। शिंदे का दावा है कि उनके साथ 50 से ज्यादा विधायक हैं। जिसमें करीब 40 विधायक शिवसेना से हैं। साथ ही 12 निर्दलीय विधायक भी मौजूद हैं।