पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में जांच के आदेश, डीसी ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

झारखंड
Spread the love

रांची। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आने पर रांची एयरपोर्ट पर पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये थे। इस मामले में रांची डीसी ने जांच के आदेश दिये हैं। उन्‍होंने 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

जानकारी हो कि ओवैसी झारखंड के मांडर उपचुनाव में प्रत्‍याशी देवकुमार धान के पक्ष में प्रचार करने के लिए 19 जून को रांची आये। उनके दौरे पर रांची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के नारे लगाये गये। यह खबर आपके अपने न्‍यूज वेबपोर्टल ‘दैनिक भारत 24’ सहित सभी जगह प्रकाशित हुई।

इस पर संज्ञान लेते हुए रांची डीसी छवि रंजन ने जांच के आदेश दिये। उन्‍होंने हेहल सीओ ओम प्रकाश मंडल और हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को जांच की जिम्‍मेवारी सौंपी। उन्‍हें को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

उधर, एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने ओवैसी के स्वागत के समय रांची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्‍होंने चिन्हित कर कसूरवारों को कडी सजा देने की मांग सरकार से की है।