रांची। सीसीएल द्वारा बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रांची यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल मैदान में किया जा रहा है। यह शिविर 8 वर्ष से 16 वर्ष के आयु तक के बालिका एवं बालकों के लिए है। शिविर में 70 बच्चे भाग ले रहे हैं। उन्हें वॉलीबॉल संघ के प्रशिक्षक सेतांक सेन एवं दिनेश सिंह से प्रशिक्षण देंगे।
शिविर का उद्घाटन सीसीएल के मुख्य प्रबंधक (वित्त) डॉ. संजय सिंह ने 16 जून को किया। डॉ सिंह ने बच्चों को खेल के द्वारा अनुशासन, टीम वर्क एवं लक्ष्य प्राप्त करने के महत्व को समझाया। उन्होंने वॉलीबॉल संघ के सकारात्मक कार्य की भी प्रशंसा की।
शिविर 29 जून तक चलेगा। कोविड-19 के बाद बच्चों के लिए प्रशिक्षण शिविर सीसीएल द्वारा पहली बार आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में प्रबंधक (खेल) आदिल हुसैन एवं वॉलीबॉल संघ के सदस्य उपस्थित थे। शिविर का आयोजन सीसीएल के कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।