भागलपुर। भागलपुर के नेशनल हाइवे-31 पर सोमवार की देर रात बारातियों से भरे एक ऑटो में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जबकि उस पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना झंडा ओपी क्षेत्र की है। देर रात तक पांचों शवों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल झंडापुर पुलिस ने लाया। पूर्णिया के रूपौली से ऑटो पर सवार होकर सभी लोग बारात में खगड़िया के पसराहा जा रहे थे। झंडापुर ओपी क्षेत्र के जनता दरबार ढाबे के पास सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची झंडापुर पुलिस ने पांचों घायलों को इलाज के लिए बिहपुर पीएचसी भेजा। झंडापुर के थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मौके से ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया। हालांकि चालक और खलासी फरार हो गए।