कोविड वैक्‍सीन आते ही नियम के तहत किया जाना है सुरक्षित टीकाकरण

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। जिले के जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को समीक्षात्मक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दुबे ने बंध्याकरण, सुरक्षित प्रसव, आंगनबाड़ी केंद्रों पर 0 से 5 आयुवर्ग के बच्चों, धात्री, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण के लिए प्राप्त लाभुकों की सूची की जानकारी संकुलवार ली। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि एएनएम कार्यो में कोताही नही बरतें।

डॉ दुबे ने कहा कि 17 जनवरी को केंद्र पर और 18, 19 को घर-घर जाकर छूटे हुए 0 से 5 आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है। उन्‍होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे तय तिथि को केंद्र पर अपने बच्‍चों को लेकर आएं। पालियो की खुराक अवश्‍य पिलायें।

डॉ दुबे ने कहा कि कोविड-19 वैक्‍सीन आते ही रणनीति के तहत निर्धारित दिशा निर्देश, नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित टीकाकरण किया जाना है। जमुआ सबसे बड़ी आबादी वाला प्रखंड है। सीमित संसाधन में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।

बैठक में एएनएम सरिता कुमारी, फिदरिसिया कुजूर, रेखा कुमारी, मंजू कुमारी, किरण माला सिन्हा, सुप्रिया कुमारी, साबया, हाफिजा खातून, आलोक कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।