कल ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस क्या करेगी जान लीजिए

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूछताछ के लिए कल यानी 13 जून के दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे। इसी दिन कांग्रेस अपनी ताकत का प्रदर्शन करने जा रही है। पार्टी का आरोप है केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज को चुप कराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता देश भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। टैगोर ने सरकार पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फर्जी मामले में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता का मानना है कि उनके नेताओं के खिलाफ आरोप “फर्जी और निराधार” हैं, ये कार्रवाई “प्रतिशोध की राजनीति” का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “देश भर में विपक्षी दलों के नेताओं पर छापे मारे जा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस राजनीतिक प्रतिशोध के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार के खिलाफ विरोध करेगी.”