
रांची। झारखंड पुलिस को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस में पुलिस निरीक्षक से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए प्रत्येक वर्ष 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा को बहाल करने के लिए मंत्रिमंडल में प्रस्ताव को भेजने की स्वीकृति प्रदान की है।