मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) घोटाले में शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत से सोमवार को पूछताछ शुरू कर दी है।
पीएमसी बैंक घोटाले में आरोपित प्रवीण राऊत के बैैंक खाते से 2010 में दो बार में 55 लाख रुपये वर्षा राऊत के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने वर्षा राऊत को 30 दिसम्बर 2020 को नोटिस जारी किया था, लेकिन शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत की पत्नी वर्षा ने ईडी से 5 जनवरी तक के लिए समय मांगा था।

वर्षा के निवेदन को स्वीकार करते हुए ईडी ने उनको 5 जनवरी को पूछताछ के लिए फिर से नोटिस जारी किया था। हालांकि वर्षा राऊत एक दिन पहले अर्थात 4 जनवरी को ही ईडी दफ्तर में पहुंच गईं। ईडी ने वर्षा से पूछताछ शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार वर्षा राऊत के साथ उनके वकील और सीए भी थे, लेकिन ईडी ने इन दोनों को अलग बिठाया है और वर्षा से अकेले पूछताछ कर रही है। अभी तक पूछताछ का ब्योरा नहीं मिल सका है।