रांची। माहेश्वरी समाज के 5155वें वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर आठ दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ स्थानीय माहेश्वरी भवन में 5 जून को रक्तदान के साथ हुआ। समारोह का उद्घाटन श्री माहेश्वरी सभा रांची के अध्यक्ष शिव शंकर साबू, सचिव नरेंद्र लखोटिया एवं महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजय लक्ष्मी साबू ने संयुक्त रूप से किया।
नागरमल मोदी सेवा सदन के सहयोग से प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले रक्तदान शिविर में 107 यूनिट खून संग्रह हुआ। इस रक्तदान शिविर में ‘मानवता’ एवं ‘हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक’ के सहयोग से नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें 67लोगों ने जांच कराई।
रक्तदान शिविर के संयोजक बिपिन भाला, दिनेश काबरा एवं हिमांशु धुत थे। लकी ड्रॉ द्वारा 10 रक्तदाताओं को संयोजकों की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।
दोपहर 11 बजे सुडोकू चैलेंज और दोपहर 2 बजे से कैरम खेल कार्यक्रम हुआ। इसके संयोजक हेमंत चितलांगिया एवं कुणाल बोड़ा थे। सुडोकू चैलेंज में श्रीमती वंदना मारु प्रथम, आदित्य सोढ़ाणी द्वितीय और अभिनव कल्याणी तृतीय रहे। प्रतियोगिता में 29 प्रतियोगी थे।
![](https://dainikbharat24.com/wp-content/uploads/2022/06/31mmm1-1024x485.jpg)
कैरम के ग्रुप A में 16 और ग्रुप B में 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। खेलकूद कार्यक्रम का उद्घाटन युवा संगठन के अध्यक्ष सौरभ साबू एवं सचिव अंकुर डागा ने किया।
मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने बताया देर शाम ‘समाज की चौपाल’ परिचर्चा आयोजित किया गया। इसमें लगभग 30 बुजुर्गों भाग लिया। इसके संयोजक राजकुमार मारू एवं अशोक साबू थे।
सामाजिक परिचर्चा के रूप में ‘जिंदगी के चौरस्ते’ कार्यक्रम वीडियो और प्रश्नोत्तर पर आधारित था। कार्यक्रम का संचालन श्वेता माहेश्वरी ने किया। परिकल्पना एवं सहयोग मनमोहन मोहता थे। इसमें समाज के 100 से भी ज्यादा लोग भाग लिया।
कार्यक्रम में महोत्सव संयोजक उमाशंकर पेड़ीवाल, अजय शंकर साबू, लक्ष्मी चितलांगिया, बिमला फलोड़ सहित सभी सदस्यों का सहयोग रहा।