कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में राजस्थान निवासी बैंक मैनेजर की हत्या के कुछ घंटे भी नहीं बीते थे, आतंकियों ने दो और बाहरी लोगों को गोली मार दी। आतंकियों ने बीती रात बडगाम जिले में पंजाब के दो मजदूरों की गोली मार दी जिसमें एक की मौत हो गई है और दूसरा घायल हो गया है।
आतंकियों ने बडगाम के जुदूर इलाके के बोपारा में मजदूरों को निशाना बनाया। एक को कंधे में गोली लगी है तो दूसरे को हथेली में गोली लगी है। दोनों की पहचान दिलकश और गुरी के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस घटना से कुछ घंटे पहले एक आतंकवादी ने बैंक परिसर में राजस्थान निवासी मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिछले एक महीने में टारगेट किलिंग का यह आठवां मामला था। मजदूरों की घटना को मिलाकर कुछ नौ घटनाएं हो चुकी हैं।