गढ़वा। एसीबी की पलामू टीम ने गढ़वा बिजली विभाग के कार्यालय में बुधवार दोपहर छापेमारी कर घूस लेते कंप्यूटर आपरेटर सनी कुमार को रंगे हाथ दबोच लिया। वह दो हजार रुपए घूस ले रहा था। एसीबी की टीम सनी कुमार को गिरफ्तार कर पलामू ले गई है। सनी कुमार बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम करता है। वह बिजली सब डिवीजन कार्यालय में तैनात था।
जानकारी के अनुसार बिजली का नया कनेक्शन देने के नाम पर उसने घूस की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी के अधिकारियों ने इसकी जांच की। उसके बाद पाया कि आरोप सही है। फिर योजना बनाकर एसीबी टीम ने घूसखोर कर्मचारी सनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया।