वाराणसी। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में किए गए सर्वे के वीडियो और फोटो लीक हो गए है। मां शृंगार गौरी प्रकरण की याचिकाकर्ता सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक और लक्ष्मी देवी को कोर्ट के आदेश पर सोमवार शाम वीडियो-फोटो उपलब्ध कराई गई।
चारों महिलाओं ने कोर्ट में यह अंडरटेकिंग दी थी कि वो सर्वे से संबंधित फोटो-वीडियो को कहीं सार्वजनिक नहीं करेंगी। सिर्फ मुकदमे के काम से ही फोटो-वीडियो का इस्तेमाल किया जाएगा।
उधर, लिफाफे सौंपे जाने के कुछ देर बाद ही वह सार्वजनिक हो गए। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता हरि शंकर जैन का कहना है कि ज्ञानवापी सर्वे के फोटो-वीडियो को साजिश के तहत वायरल किया गया है। बकौल जैन, हमें मिले चारों लिफाफे अभी भी सील बंद हैं। हम लोग कोर्ट को अपने लिफाफे लौटा देंगे।
मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभय नाथ यादव ने कहा कि ज्ञानवापी सर्वे से संबंधित वीडियो की सीडी किसे मिली है, यह तो जगजाहिर है। हमने पहले ही उसके दुरुपयोग की आशंका जताई थी।