उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के महोबा के जिला अस्पताल में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग महिला अपने बीमार बेटे का इलाज कराने पहुंची थी। जहां डॉक्टरों ने उसे ब्लड चढ़ाने के लिए बोला।
आरोप है कि ब्लड चढ़ाने के नाम पर ग्लूकोज में लाल रंग का इंजेक्शन मिलाकर चढ़ा दिया गया। बेटे की हालत बिगड़ने और मामले को तूल पकड़ता देख जिला अस्पताल प्रशासन ने बीमार मरीज को रेफर कर दिया है।
सीएमएस डॉ आरपी मिश्रा ने बताया कि टीम गठित कर मामले में जांच के आदेश दिए है। साथ ही आरोपी महिला कर्मचारी राजकुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।