नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली की एक कोर्ट के जज की पत्नी ने अपने करीबी रिश्तेदार के घर पर शनिवार को आत्महत्या कर ली है।
साकेत कोर्ट के जज बेनीवाल की पत्नी अनुपमा बेनीवाल (42) ने शनिवार को वह अपने भाई के यहां छतरपुर गयी थीं। वहीं पंखे से लटककर आत्महत्या कर की। सफदरजंग अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम रविवार को दोपहर में होगा।
पुलिस के मुताबिक, साकेत कोर्ट में एएसजे अशोक बेनीवाल साकेत कोर्ट कांप्लेक्स में रहते हैं। उन्होंने साकेत पुलिस स्टेशन में 28 मई को शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी पत्नी अनुपमा बेनीवाल घर से लापता हैं और पत्नी का मोबाइल फोन भी घर पर है।
वहीं, शिकायत के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की तभी 28-29 मई की रात जज को जानकारी मिली कि अनुपमा ने मैदानगढ़ी इलाके में अपने रिश्तेदार के घर पर फंखे से लटकरकर फांसी लगा ली है। मैदानगढ़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।