कश्मीर। जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने वीरता और सेवा के लिए दिए जाने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस पदकों पर लगे शेख अब्दुल्ला के चित्र को हटाने का फैसला किया है। इसकी जगह अब राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न लगाया जाएगा।
पदकों पर अशोक स्तंभ के चिह्न लगाने के संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले सरकार ने ‘शेर ए कश्मीर पुलिस पदक’ का नाम बदलकर जम्मू कश्मीर पुलिस पदक कर दिया था। ‘शेर ए कश्मीर’ शेख अब्दुल्ला को कहा जाता था।

शेख अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री थे। उनकी छवि एक धर्मनिरपेक्ष नेता की रही है जिसने कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाए जाने का खुलकर विरोध किया था।