रांची। ईडी के समक्ष साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी (DMO) विभूति कुमार हाजिर हुए। उनसे पूजा सिंघल मामले में पूछताछ की जा रही है। कई और डीएमओ भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बीच भाजपा के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने साहिबगंज डीएमओ के मोबाइल के मैसेज का राज खोला है।
भाजपा सांसद ने एक ट्विट में यह भी कहा है कि आखिर विभूति कुमार ईडी के दफ्तर पहुंच गये। अब पूजा सिंघल के कारनामों पर और प्रकाश पड़ेगा।
मोबाइल मैसेज के बारे में डॉ दूबे ने ट्विट में लिखा है, ‘झारखंड का विभूति जो खनन पदाधिकारी है, तो साहिबगंज से पत्थर किलो के हिसाब से भेजता था? उसके मोबाइल के अनुसार पूजा सिंघल से लेकर उपर के अपने आकाओं को कभी ५० किलो तो कभी १०० किलो,कभी २० किलो भेजने की बात कर रहा है, यह किलो क्या है रे भाई? हे भगवान झारखंड को बचा लीजिए’