उत्तर प्रदेश। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड की वर्चुअल मीटिंग तय हुआ है कि ज्ञानवापी मस्जिद केस को बोर्ड टेक ओवर करने के लिए एक लीगल कमेटी बनेगी। लीगल कमेटी के जरिये बोर्ड कानूनी तौर पर केस को टेक ओवर कर कोर्ट में उसकी पैरवी करेगा।
जानकारी के मुताबिक दो से तीन दिन में लीगल कमेटी गठित हो जाएगी। इतना ही नहीं मथुरा और कर्नाटक समेत अन्य महत्वपूर्ण मस्जिदों के मामलों में भी पर्सनल लॉ बोर्ड पैरवी करेगा।