सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार से, पहला मैच गावस्‍कर और अजहरूद्दीन इलेवन के बीच

खेल
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिला प्रशासन के तत्‍वावधान में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 16 मई से ललित नारायण स्टेडियम में किया जायेगा। टूर्नामेंट में सभी प्रखंडों की आठ टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों में गावस्कर इलेवन, अजहरूद्दीन इलेवन, जहीर खान इलेवन, द्रविड़ इलेवन, तेंदुलकर इलेवन, मुस्ताक अली इलेवन, कपिलदेव इलेवन और मो कैफ इलेवन हैं। फाइनल मैच 22 मई, 2022 को ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप टीमों के बीच अपराह्न चार बजे से होगा। सभी मैच 12-12 ओवर के होंगे।

लीग मैचों की तिथि

16.05.2022 को

ग्रुप ए : गावस्कर इलेवन Vs अजहरूद्दीन इलेवन, अपराह्न 2 बजे से।

ग्रुप बी : तेंदुलकर इलेवन Vs कपिल देव इलेवन, अपराह्न 4 बजे से।

17.05.2022 को

ग्रुप ए : जहीर खान इलेवन Vs द्रविड़ इलेवन, अपराह्न 2 बजे से।

ग्रुप बी : मुस्ताक अली इलेवन Vs मो कैफ इलेवन, अपराह्न 4 बजे से।

18.05.2022 को

ग्रुप ए : गावस्कर इलेवन Vs जहीर खान,अपराह्न 2 बजे से।

ग्रुप बी : तेंदुलकर इलेवन Vs मुस्ताक अली, अपराह्न 4 बजे से।

19.05.2022 को

ग्रुप ए : द्रविड़ इलेवन Vs अजहरूद्दीन इलेवन, अपराह्न 2 बजे से।

ग्रुप बी : मो कैफ इलेवन Vs कपिल देव इलेवन, अपराह्न 4 बजे से।

20.05.2022 को

ग्रुप ए : गावस्कर इलेवन Vs द्रविड़ इलेवन, अपराह्न 2 बजे से।

ग्रुप बी : तेंदुलकर इलेवन Vs मो कैफ इलेवन, अपराह्न 4 बजे से।

21.05.2022 को

ग्रुप ए : अजहरूद्दीन इलेवन Vs  जहीर खान इलेवन, अपराह्न 2 बजे से।

ग्रुप बी : कपिल देव इलेवन Vs मुस्ताक अली इलेवन, अपराह्न 4 बजे से।