रांची। खनन पट्टा मामले में जवाब देने के लिए चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 10 दिन का समय दिया है। उन्होंने जवाब देने के लिए एक महीने का समय मांगा था।
सीएम ने आयोग से कहा था कि उनकी मां रुपी सोरेन बीमार है। वह हैदराबाद में इलाजरत हैं। उन्होंने मानवीय आधार पर जवाब देने के लिए वक्त मांगा था।
जानकारी हो कि खनन पट्टा प्रकरण में चुनाव आयोग ने सीएम हेमंत सोरेन को 2 मई को नोटिस भेजा था। इस मामले में जवाब देने के लिए 10 मई तक का समय दिया था।