रिकॉर्ड : काशी विश्वनाथ मंदिर को मिला 5.45 करोड़ का दान

उत्तर प्रदेश देश धर्म/अध्यात्म
Spread the love

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद एक महीने में सबसे अधिक दान मिलने का रिकॉर्ड बन गया है। शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में 5.45 करोड़ रुपये का दान आया है। बाबा के चरणों में मन्नत पूरी होने के बाद दान-पुण्य का इतिहास प्राचीन काल से ही चला आ रहा है।

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर के इतिहास में एक महीने में सबसे अधिक दान अप्रैल महीने में आया है। इसके पूर्व महाशिवरात्रि पर बाबा दरबार को स्वर्णमयी करने के लिए दक्षिण भारत के श्रद्धालु ने 120 किलो सोना दान किया था। मंदिर प्रशासन की ओर से ऑनलाइन दान के अलावा मंदिर परिसर में भी कार्यालय में दान की व्यवस्था है।