चीन। चीन में होने वाले एशियन गेम्स को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। चीन की मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया ओलंपिक काउंसिल ने शुक्रवार को कहा कि चीन के हांगझोउ में 10 से 25 सितंबर 2022 तक होने वाले 19वें एशियाई खेलों को स्थगित कर दिया जाएगा।
खेलों को स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन यह घोषणा ऐसे वक्त में हुई जब चीन में कोविड-19 से जुड़े मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चीन की वेबसाइट ‘चाइना डेली’ के मुताबिक, एशियाई ओलंपिक परिषद ने घोषणा की है कि 19वें एशियन गेम्स को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
एशियन गेम्स की मेजबानी चीन का हांगझोउ शहर कर रहा था, जो शंघाई के पास है। चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में हाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एक सप्ताह का लॉकडाउन भी लगाया गया था।