टीचर्स ऑफ बिहार के कुटुंब एप पर सदस्यों की संख्या हुई 50 हजार के पार

देश बिहार
Spread the love

  • उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक किए जायेंगे सम्मानित

पटना। टीचर्स ऑफ बिहार के कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सक्रिय हैं। इससे बिहार के लाखों शिक्षक जुड़े हैं। इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सूची में कुटुंब एप भी शामिल है। इस एप के सदस्‍यों की संख्‍या मात्र एक वर्ष में 50 हजार से भी अधिक हो गई है।

कुटुंब एप मॉडरेटर मुजफ्फरपुर जिले के शिक्षक केशव कुमार ने कहा कि एक वर्ष के अंदर सदस्यों की संख्या 50 हजार से अधिक होने में कुछ शिक्षकों का सर्वाधिक योगदान रहा है। सर्वाधिक सदस्यों को शामिल करने वालों की सूची में पहले पूर्वी चंपारण जिले के शिक्षक मृत्युंजय कुमार, दूसरे सहरसा जिले के शिक्षक अनमोल कुमार निराला एवं तीसरे कटिहार जिले के शिक्षक सुभाष कुमार यादव के नाम शामिल हैं।

सर्वाधिक प्रतिष्ठा प्वाइंट प्राप्त करने वालों की सूची में पहले पूर्वी चंपारण जिले के शिक्षक मृत्युंजय कुमार, दूसरे पूर्वी चंपारण जिले के शिक्षक विनोद पाण्डेय, तीसरे लखीसराय जिले के शिक्षक उमेश नारायण महतो के नाम शामिल हैं। सर्वाधिक पोस्ट करने वालों की सूची में पहले मुजफ्फरपुर जिले के शिक्षक केशव कुमार, दूसरे भागलपुर जिले के शिक्षक संजय कुमार एवं तीसरे लखीसराय जिले के शिक्षक उमेश नारायण महतो के नाम शामिल हैं।

टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने कहा कि बिहार के शिक्षकों के हित में कुटुंब एप पर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बिहार के शिक्षकों से एप से जुड़कर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की अपील की।