सड़क पर कंडोम बेचती दिखीं नुसरत भरूचा, ‘जनहित में जारी’ का टीजर रिलीज, देखें…

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने बीते कुछ समय में अपनी अलग फिल्मों और बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसे में अब नुसरत जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘जनहित में जारी’ में नजर आएंगी। फिल्म के कुछ पोस्टर्स रिलीज होने के बाद अब टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें नुसरत कंडोम का प्रचार- प्रसार करती नजर आ रही हैं।

टीजर में नुसरत टीजर में दुकानों से लेकर सड़कों तक पर कंडोम बेचती दिख रही हैं। बता दें, फिल्म ‘जनहित में जारी’ में नुसरत भरूचा, सेल्सवुमन के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म ‘जनहित में जारी’ का निर्देशन जय बंटू सिंह कर रहे हैं, जबकि कहानी राज शांडिल्य ने लिखी है।

इस फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ पावेल गुलाटी मुख्य भूमिका में है। फिल्म में विजय राज भी नजर आएंगे। फ8ल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को रिलीज होगी।

यहां देखें टीजर