राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से बना दी फर्जी वेबसाइट, भक्‍तों से करने लगा ठगी

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से ट्रस्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर और अधिकृत लोगो का प्रयोग कर राम मंदिर निर्माण के नाम पर भक्तों से ठगी करने वाला ठग को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बीते चार दिसंबर 2020 को रामजन्मभूमि ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने अज्ञात के विरुद्ध थाना रामजन्मभूमि में आईपीसी व आईटी एक्ट के अन्तर्गत दर्ज कराया था।

अयोध्या पुलिस की साइबर क्राइम सेल लंबे समय से आरोपी के पहचान की पुष्टि में लगी थी। पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी का ताना-बाना बुना। सीओ सिटी पलाश बंसल के निर्देशन में अविनाश पुत्र दिनेश चंद्र निवासी बहुखंडी, सी-220, इंद्रा पार्क, थाना नजफगढ़, दिल्ली से गिरफ्तार कर अयोध्या ले आई। पुलिस टीम ने आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया है।