नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेलगाम होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 3377 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा कल के मुकाबले 2.2 फीसदी ज़्यादा है। इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 30 लाख, 72 हजार 176 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 60 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 23 हजार 753 लोगों की मौत हो चुकी है। शभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17 हजार के पार हो गई है। फिलहाल देशभर में 17,801 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है। इसके साथ ही पाबंदियां अब तेज कर दी गई हैं।
यूपी और दिल्ली सहित देश के 20 राज्यों में कोरोना केस तेजी से बढ़े हैं। इसे देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हजार के करीब कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। वहीं, यूपी में चार जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है और नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है।