मुंबई। मुंबई के जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन पर एक डराने वाला मंजर नजर आया, यहां ट्रेन से उतरने के चक्कर में सिर्फ 3 सेकंड में एक नहीं तीन-तीन लड़कियां प्लेटफार्म पर गिर पड़ीं। इनमें से एक प्लेटफार्म गैप में गिर कर पटरियों तक पहुंचने वाली थी, इतने में ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड ने फुर्ती दिखाते हुए महिला को सही समय पर खींच लिया और उसकी जान बच गई।
यह घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मुंबई रेलवे के पुलिस कमिश्नर कुशेर खालिद ने ट्विटर पर इस वीडियो शेयर कर लिखा है,’ जीआरपी मुंबई के साथ काम करने वाले होमगार्ड अल्ताफ शेख ने जोगेश्वरी स्टेशन पर ट्रेन से गिरी एक लड़की की जान बचाई।
इस घटना के बाद हमने उनकी बुद्धिमत्ता, अलर्टनेस और काम के प्रति समर्पण को देखते हुए सम्मानित किया है।’ रेल मंत्री को टैग करते हुए एक अन्य शख्स ने लिखा इन लोकल ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजे होने चाहिए।