सहरसा। बिहार में खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है। यहां एक दरोगा फरियादी महिला से तेल मालिश करा रहा था वह भी थाने के भीतर। थाने के भीतर का तेल मालिश कराते वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामला सहरसा जिले के नवहट्टा ब्लॉक के अंतर्गत एक थाने का है। वायरल वीडियो में दारोगा शशिभूषण सिंह फोन पर किसी से बात कर रहा है, जबकि उसी दौरान महिला उसे तेल मालिश कर रही है।
आरोप है कि डरहार ओपी के थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने महिला की मजबूरी का गलत फायदा उठाते हुए नंगे बदन मालिश कराई है। थानाध्यक्ष की बातचीत से लग रहा है कि महिला किसी परेशानी में है और थानेदार उसका काम कराने के एवज में उससे मालिश करा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिले की एसपी लिपि सिंह ने थानेदार शशिभूषण सिंह को सस्पेंड कर दिया है और लाइन हाजिर करने का भी आदेश दिया है।