हैदराबाद। हैदराबाद एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने तंजानियाई मूल के एक हवाई यात्री को 79 कैप्सूल यानी 1157 ग्राम कोकेन के साथ पकड़ा है जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट मार्केट में 11.57 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई है।
इंटेलिजेंस और डेटा एनालीसिस की सहायता से पकड़े गए हवाई यात्री ने पूछताछ करने पर बताया कि उसने ‘कोकीन’ युक्त कैप्सूल निगला था। उसने एयरपोर्ट पर 22 कैप्सूल निकाले और तत्काल चिकित्सा सहायता मांगी, जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मेडिकल सुपरविजन में पांच दिनों की अवधि में यात्री ने और 57 कैप्सूल निकाले।
इससे कुल 79 कैप्सूल बरामद हुए। प्रतिबंधित सामग्री युक्त कैप्सूल को चिपकने वाली पारदर्शी टेप का उपयोग करके कवर किया गया था।