रांची। बड़ी खबर यह आ रही है कि उद्योग सचिव, खान सचिव और जेएसएमडीसी की चेयरमैन आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया गया है।
इस पीआईएल में कहा गया है कि पूजा सिंघल एक साथ दो विभाग की सचिव और जेएसएमडीसी की चेयरमैन हैं। एक ही अधिकारी को तीन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त करना सरासर नियम के विरुद्ध है। झारखंड हाईकोर्ट में यह पीआईएल भूमि सुधार मंच की ओर से दाखिल किया गया है।
इस याचिका में याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट को बताया है कि पूजा सिंघल की नियुक्ति नियम विरुद्ध है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि जेएसएमडीसी से जो भी आदेश पारित होता है, उसका अपीलीय अधिकार खान सचिव होता है। ऐसे में दोनों ही पदों पर एक ही अधिकारी के होने से अपील करने वालों को न्याय नहीं मिल पायेगा।
झारखंड हाईकोर्ट में साल 2007 औऱ 2008 में डिवीजन बेंच ने आदेश पारित करते हुए कहा था कि जेएसएमडीसी के पद पर वैसे ही अधिकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए, जो स्वतंत्र प्रभार में हो।