जमशेदपुर। जिला प्रशासन ने राशनकार्डधारियों को अंतिम मौका दिया है। जल्द ये काम करा लें। इस बार चूकने पर राशन कार्ड फर्जी मनाया जाएगा। सरकारी सुविधा सेे वंचित हो जाएंगे। बार-बार समय देने के बाद भी कार्डधारी ऐसा नहीं करा रहे हैं।
जिला प्रशासन ने परिवार के सदस्यों का आधार संख्या राशनकार्ड में सीड कराने का अंतिम मौका दिया है। पूर्वी सिंहभूम जिला (अनुभाजन क्षेत्र को छोड़कर) के राशनकार्डधारियों को 10 जनवरी, 2021 तक यह काम कराने को कहा गया है। संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास 10 जनवरी, 2021 तक आधार कार्ड की छायाप्रति जमा नहीं होने की स्थिति में लाभुक फर्जी माने जाएंगे। राशनकार्ड से रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि अनुभाजन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कई राशनकार्डधारियों ने भी अपने/परिवार के सदस्यों (जिनका नाम राशनकार्ड में अंकित है), का आधार संख्या अपने राशनकार्ड में सीड नहीं कराया है। ऐसे लोग 8 जनवरी, 2021 तक आधार कार्ड की छायाप्रति (राशनकार्ड की छायाप्रति सहित) संबंधित क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जमा करना सुनिश्चित करें।
अफसरों का कहना है कि कई लोगों ने परिवार का आधार संख्या अपने राशनकार्ड में सीड नहीं कराया है। उन्हें आधार कार्ड की छायाप्रति, राशनकार्ड की छायाप्रति सहित संलग्न कर संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जमा करने के लिए पूर्व में सूचना दी गई थी। इसके बावजूद भी ऐसा पाया जा रहा है कि अभी भी काफी संख्या में लाभुकों द्वारा राशन कार्ड में अपना आधार सीडिंग नहीं कराया गया है। इसके मद्देनजर उन्हें अंतिम मौका दिया गया है।