अजीब व्‍यवस्‍था, बिना आदेश के ही बंद कर दे रहें हैं स्‍कूल

झारखंड शिक्षा
Spread the love

  • सचिव ने पूछा, किसके आदेश से हो रहा

रांची। झारखंड के सरकारी स्‍कूलों में गजब की व्‍यवस्‍था चल रही है। इसका एक मामला सामने आया है। परीक्षा नहीं होने की अवधि में कई स्‍कूल बंद कर दिये जा रहे हैं। इसकी सूचना शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा के पास भी पहुंची है। उन्‍होंने जिला‍ शिक्षा अधीक्षक से पूछा है कि यह किसके आदेश से हो रहा है।

सचिव ने इस संबंध में राज्‍य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को 20 अप्रैल को पत्र लिखा है। इसमें सचिव ने कहा है कि विभिन्न सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि वर्तमान में चल रही परीक्षाओं के बीच की अवधि में, जिस दिन कोई परीक्षा संचालित नहीं होती है, उस दिन विद्यालय को बच्चों के लिए बंद रखा जा रहा है। यदि ऐसा हो रहा है तो किसके आदेश से हो रहा है, स्थिति स्पष्ट करें।

सचिव ने लिखा है कि यदि विद्यालय को बच्चों के लिए बंद रखा गया है तो क्यों नहीं विभाग के संज्ञान में लाया गया। विद्यालय बंद रखने वाले के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई।