बंगलादेशियों को लोहरदगा सहित राज्‍य से बाहर निकाले सरकार : कांग्रेस

झारखंड
Spread the love

  • रामनवमी जुलूस पर हमले की घटना की सीबीआई जांच हो

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी ने विगत दिनों रामनवमी जुलूस पर हुए हमले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। इसमें किसी निर्दोष को बलि का बकरा नहीं बनाने की बात कही है। लोहरदगा में बस गये बंगलादेशी को बाहर निकाले।

पार्टी के प्रवक्ता रामाधार पाठक ने कहा कि पिछले दो वर्षों से लगातार बहुसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। इस सम्प्रदायिक ताकतों के मनोबल को तोड़ने की आवश्यकता है। रामनवमी जुलूस पर हमला होना सिर्फ निंदनीय है, बल्‍कि मानवता को शर्मसार करता है। जिन लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, प्रशासन उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।

प्रवक्‍ता ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में लोहरदगा में बंगलादेशी बड़ी संख्या बस गए हैं। सरकार जल्द से जल्द इसकी पहचान कर जिले के साथ-साथ राज्य से भी बाहर का रास्ता दिखाए। इसपर कड़ी निगरानी रखे। आजकल शहर में भड़काऊ तकरीर सदैव चलती रहती है। संगठित होने के नाम पर मुस्लिम धर्मावलंबियों को भड़काने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे तकरीर कार्यक्रमों पर अविलंब रोक लगे।

पाठक ने कहा कि हमले की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार अविलंब 25-25 पच्चीस लाख रुपये और गम्भीर रूप से घायल लोगो को 10-10 लाख रुपये का मुवावजा दे।