पटना। बड़ी खबर यह है कि बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर फिर से पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी का कब्जा हो गया है। राबड़ी देवी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनी हैं। इसे लेकर विधान परिषद की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है।
यहां बता दें कि राजद एमएलसी सुनील कुमार ने विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात कर उन्हें राजद की ओर से राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए मांग पत्र सौंपा था। इसके बाद, विधान परिषद की ओर से लेटर जारी किया गया है। इधर राजद खेमे में खुशी की लहर देखी जा रही है।